- खाने की 200 रुपये की थाली ऑनलाइन लेने पर एक थाली मुफ्त में मिलने का दिया था ऑफर
- फोन करने वाले ने 10 रुपये ऑनलाइन भुगतान करने और शेष राशि डिलीवरी के समय नगद लेने की बात कही
आप अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो भुगतान से पहले पूरी सावधानी बरतें। विश्वसनीय ऑनलाइन साइट्स पर ही खरीद-फरोख्त करें। किसी भी ऐसे गैरे ऑफर के झांसे में न आएं। नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत डिप्टी मैनेजर को पहले खाने की थाली का ऑफर देते हुए फोन किया गया। जब वह ऑफर के फेर में फंस गए तो उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते ही चंद सेकेंड में 70 हजार रुपये उड़ा दिए गए। एक के बाद जब एक मैसेज आने लगे तो उन्होंने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी और क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराया।
वसुंधरा सेक्टर-4 ए निवासी कौशल किशोर नोएडा स्थित एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले वह ऑफिस में थे। उनके नंबर पर एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने ऑनलाइन थाली मंगाने पर एक के साथ एक थाली मुफ्त में देने का ऑफर दिया। एक थाली की 200 रुपये बताई। उन्होंने थाली बुक कर दी। कॉल करने वाले ने पहले 10 रुपये भुगतान करने का झांसा देकर शेष राशि डिलीवरी के समय नगद लेने की बात कही। फोन करने वाले के झांसे में आकर बिना कुछ सोचे-समझे क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये का भुगतान कर दिया। कुछ समय बाद फोन पर एक के बाद एक सात मैसेज आ गए। इसमें कार्ड से 70 हजार रुपये कटने की जानकारी हुई। फौरन क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराया। थाना एसएचओ संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल की टीम इसकी जांच कर रही है।
if you have any doubt,pl let me know