- एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा, अभी 11 और आरोपियों की पुलिस को है तलाश
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर बरामद इंसास व एके 47 दिखाते एडीजी प्रशांत व अन्य अधिकारी।
चौकेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे से हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद से फरार 50 हजार रुपये के इनामी शशिकांत पांडेय उर्फ सोनू पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस से लूटे असलहे भी बरामद हुए हैं, जो उसने मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के मारे जाने के बाद लूटे थे। शशिकांत के पिता प्रेमकुमार पांडेय को पुलिस ने घटना के सुबह ही मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस को 11 और आरोपियों की तलाश है।
पुलिस लाइन में मंगलवार को प्रेसवार्ता में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बिकरू कांड के 50 हजार रुपये के एक और इनामी काे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसके पास से पुलिस से लूटे हथियार भी बरामद हुए हैं। उसने घटना के बाद पुलिस की एक इंसास, एक एके 47 रायफल और कारतूस लूट ली थीं। उसने स्वीकार किया है कि रायफलें विकास के घर और अपने घर मे छिपाई थीं। एसओजी, शिवराजपुर व रेलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने फरार इनामी शशिकांत पांडेय को चौबेपुर स्थित मेला तिराहा के पास गिरफ्तार किया। वारदात में विकास दुबे के साथ अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है। साथ ही उसके पिता प्रेमकुमार, अमर दुबे, अतुल दुबे, प्रभात मिश्रा, बउवन, हीरू, शिवम, जिलेदार, राम सिंह, रमेशचंद्र, गोपाल सैनी, अखिलेश मिश्रा, विपुल, श्यामू बाजपेयी, राजेन्द्र मिश्रा, बालगोविंद दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री के नाम भी बताए हैं। उसने विकास दुबे के घर से एके47 व अपने घर से इंसास रायफल और 20 कारतूस बरामद कराए हैं।
if you have any doubt,pl let me know