बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरी खबर, 20 मरीज ठीक होने पर किए गए डिस्चार्ज
फाइल फोटो सौ. सोशल मीडिया |
जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। अजगरा विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हालांकि बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरी खबर भी है। बीत 24 घंटे में कोरोना से एक संक्रमित की मौत हो गई, जबकि 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं बुधवार को 20 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, जिले में अब 685 कोरोना पॉजिटिव हैं, 397 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 25 लोगो की मौ हो चुकी है।
इन क्षेत्रों के संक्रमित
सिकरौल के शिवपुर के 57 वर्षीय अजगरा विधायक, छित्तूपुर के शिवपुरवा के सिगरा के 38 वर्षीय युवक, रोहनिया का 48 वर्षीय युवक, सुंदरपुर के प्रजा कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय पुरुष, जो मऊ में ग्राम विकास अधिकारी हैं, लंका के भगवानपुर के शिवा ब्वॉयज हॉस्टल निवसी 35 वर्षीय युवक की सर्जिकल उपकरणों की दुकान, विश्वेश्वरगंज के तेल-घी के 52 वर्षीय व्यापारी, 24 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र, 50 वर्षीय महिला व 17 वर्षीय छात्र, दुर्गाकुंड के नवाबगंज निवासी 30 वर्षीय महिला, मलहदिया के लोहामंडी निवासी 65 वर्षीय पुरुष, निवासी लोहामंडी, मलदहिया, मोहनीकुंज के तुलसीपुर निवासी 40 वर्षीय नेल पॉलिश निर्माता, पंचवटी रोड रामनगर के उमा निलयम अपार्टमेंट की 52 वर्षीय महिला, दुर्गाकुंड के हनुमान मंदिर के शुकुलपुरा का 25 वर्षीय युवक, जो एसी टेक्नीशियन व यही की 51 वर्षीय कामगार, हुकुलगंज के दैत्रा बाबा मंदिर के पास का 28 वर्षीय युवक, सिगरा के शास्त्री नगर निवासी रेलवे में कार्यरत 60 वर्षीय बुजुर्ग, गोदौलिया के ऋषि पोखरा निवासी 45 वर्षीय महिला, बिहार रोहनियां के केशरीपुर के 32 वर्षीय युवक हैं।
आज बनाये हॉट स्पॉट क्षेत्र
सिगरा के शिवपुरवा, शिवराज नगर कॉलोनी, लंका के भगवानपुर का शिवा ब्वॉय हॉस्टल, विश्वेश्वरगंज की एचएस एकेडमी, मलदहिया की लोहामंडी, कंदवा का अमरा खैरा चक, दुर्गाकुंड का नवाबगंज, मोहनीकुंज का तुलसीपुर, रामनगर का उमा निलयम अपार्टमेंट, हुकुलगंज का दैत्रा बाबा मंदिर, शास्त्री नगर का ऋषि पोखरा व रोहनिया का केशरीपुर।
अब 197 हॉट स्पॉट
जिले में 330 हॉट स्पॉट बनाए जा चुके हैं। उसमें से 156 रेड जोन में, 41 ऑरेंज जोन में तथा 133 ग्रीन जोन में हैं। वर्तमान में 197 हॉट स्पॉट हैं। बुधवार को 12 नये हॉट स्पॉट बनाए गए, जिसमें 11 रेड जोन ऑरेंज जोन में आ गए और 2 ऑरेंज जोन ग्रीन जोन में आ गए।
if you have any doubt,pl let me know