कोरोना अपडेट : वाराणसी में 14 संक्रमित व 13 हुए स्वस्थ

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी


फाइल फोटो                                       सौ. सोशल मीडिया
जिले
में बीते 24 घंटे में 14 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोविड अस्पतालों में भर्ती 13 संक्रमित कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। बीएचयू की कोविड लैब से सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार शाम पांच बजे तक 14 नए सामने आए हैं। जिले में कोरोना मरीजों 666 हो गए हैं, जिसमें से 377 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।

इन क्षेत्रों के कोरोना पॉजि‍टि‍व

नेवादा के सुंदरपुर के लंका के 50 वर्षीय सेनेटरी व्यापारी, ठठरा के कछवां रोड के मिर्जामुराद की 50 वर्षीय महिला,

मंडुआडीह के बजरंग नगर कॉलोनी पंचायत भवन के समीप चांदपुर की 56 वर्षीय महिला, अर्दली बाजार के उल्फत कंपाउंड की साइकि‍ल दुकान के 62 वर्षीय पुरुष व 30 वर्षीय युवक का पता स्पष्ट नहीं है। वहीं मंडुआडीह के आदर्श नगर का सावित्री भवन का 29 वर्षीय , प्राइवेट बैंककर्मी, लंका के नासीरपुर सुसुआहीं की विवेक नगर कॉलोनी का 39 वर्षीय जनरल स्टोर संचालक, लंका के टि‍करी का 38 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर, कोतवाली के नवापुरा का विशेश्वरगंज निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, शिवपुर के गि‍लट बाजार के पुष्पल का 35 वर्षीय युवक, दालमंडी की नई सड़क के चाहमामा की तीन महिलाएं, उम्र क्रमश: 25, 35 व 50 वर्ष एवं भुल्‍लनपुर का 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top