- विकास दुबे के साथ संबंधों के सामने आने के बाद लिया गया निर्णय
प्रारब्ध न्यूज ब्यूराे, कानपुर
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई से संबंधों के चलते पुलिस महकमे की फजीहत हुई है। कई बड़े पुलिस अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं। ऐसे में अब पुलिस ने जय बाजपेई और उसके परिवार से दूरी बनानी शुरू कर दी है। सोमवार को जय बाजपेई के भाई रजय बाजपेई को संभ्रांत नागरिकों के ग्रुप एस-10 से बाहर कर दिया।
चौबेपुर के बिकरू गांव में कुख्यात विकास ने पुलिस टीम पर हमला करके सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में विकास दुबे के करीबियों में जय बाजपेई का नाम सामने आया था। जय बाजपेई को विकास दुबे का खजांची भी बताया जा रहा है। आरोप है कि विकास की काली कमाई जय अपने धंधे में लगाता था। फिलहाल पुलिस अभी जय की भूमिका और संलिप्तता की जांच कर रही है। जय के साथ संबंधों को लेकर पूर्व एसएसपी अनंत देव पर भी अंगुलिया उठी हैं। सोशल मीडिया पर अनंत देव के साथ जय बाजपेई के कई फोटोग्राफ वायर हो रहे हैं। इसके बाद से उनपर आरोप लग रहे हैं कि पुलिस जय और उनके भाई रजय पर मेहरबान है। तमाम मुकदमे दर्ज होने के बाद भी बेरोकटोक जय विदेश यात्रा करता रहा। उसका भाई रजय, क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की लिस्ट एस-10 में शामिल है। इसको लेकर भी पुलिस पर अंगुलियां उठने लगी थीं। क्षेत्राधिकारी सीतामऊ, त्रिपुरारी पांडे ने बताया की रजय को एस-10 से बाहर कर दिया गया है। उनके खिलाफ अभी कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। उन पर सवाल उठने पर ही उन्हें हटाने का फैसला लिया गया है।
if you have any doubt,pl let me know