- एकतरफा प्रेम में पागल सिरफिरे की करतूत से शादी की खुशियां मातम में बदलीं
एक सिरफिरे की करतूत से शादी के घर की खुशियां मातम में बदल गई। उसने बरात आने के चंद घंटे पहले युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में युवती का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। शनिवार देर रात कि यह घटना मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम की है। युवती की रविवार को बरात आने वाली थी।
शिवपुरम में राजकुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार को राजकुमार की बेटी आंचल की बरात आनी थी। शनिवार देर रात महिला संगीत चल रहा था। पुलिस के मुताबिक उसी समय सामने रहने वाला युवक सागर तमंचा लेकर वहां पहुंचा और युवती को गोली मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बचाव में आए युवती के पिता को भी सागर ने गोली मार दी और वहां से भाग निकला। आंचल और राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली युवती के भाई को भी लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही टीपीनगर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि सागर युवती से एकतरफा प्रेम करता था। उसकी शादी दूसरी जगह होती देख से बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने पहले युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए पिता की भी हत्या कर दी। पुलिस सागर की तलाश कर रही है।
if you have any doubt,pl let me know