प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ : लखनऊ के आलमबाग स्थित अवध हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक समाचार पत्र की ओर से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया था। इसमें 62 लोगों ने रक्तदान किया था। जब इसकी जांच की गई तो उसमें नौ काेरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वायरस के संक्रमण की चेन खोजने में जुट गई है। अब पता यह लगाया जा रहा है कि संक्रमित रक्तदाता, कहां-कहां गए और किन-किन से मिले हैं। अब तक किस-किस को संक्रमित कर चुके हैं। इस वजह से अवध हॉस्पिटल प्रबंधन से लेकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की मशक्कत बढ़ गई है।
ब्रेकिंग न्यूज: अवध हॉस्पिटल में रक्तदान करने वाले नौ कोरोना पॉजिटिव
June 22, 2020
0
Tags
Share to other apps
if you have any doubt,pl let me know